Stuart Broad End officially unveiled ENG vs WI 2nd Test: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत गुरुवार, 18 जुलाई से होगी। इंग्लैंड टीम ने विंडीज को लॉर्ड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में एकतरफा हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जायेगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए यह मैच काफी खास होने वाला है क्योंकि नॉटिंघम काउंटी क्रिकेट क्लब ने यह फैसला लिया है कि स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम पर मैदान का एक एंड होगा, जिसका अनावरण दूसरे मैच से पहले किया जायेगा।
ट्रेंट ब्रिज के पवेलियन एंड को स्टुअर्ट ब्रॉड एंड से जाना जायेगा। नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से यह जानकारी दी और दर्शकों को सुबह जल्दी जुड़ने को लेकर भी कहा है। नॉटिंघमशायर ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'कल हम आधिकारिक तौर पर नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड के महान खिलाड़ी के सम्मान में अपने मैदान के पवेलियन एंड का नाम बदल देंगे। यदि आप मैदान पर हम से जुड़ रहे हैं तो कृपया सुबह 10:40 बजे तक अपनी सीटों पर पहुंच जाएं।' बता दें कि पवेलियन एंड को इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट मैच से स्टुअर्ट ब्रॉड एंड से जाना जायेगा।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी दिया अपना बयान
नॉटिंघमशायर द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी ख़ुशी जताई और इस ट्वीट पर अपना कमेन्ट दिया। इंग्लैंड के लिए 600 से अधिक विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि, 'विश्व के मेरे पसंदीदा मैदान पर होने वाला एक बड़ा सम्मान।' आपको बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड अपने पिता क्रिस ब्रॉड के संग मिलकर 'स्टुअर्ट ब्रॉड एंड' का अनावरण करेंगे।
स्टुअर्ट ब्रॉड का अंतरराष्ट्रीय करियर
दायें हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई एशेज सीरीज के आखिरी मैच में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 167 मैच खेले जिसमें उन्होंने 604 विकेट प्राप्त किये थे। वहीँ वनडे के 121 मैच में उन्होंने 178 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 56 मैच में 65 विकेट चटकाएं थे।