इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी एक ही टीम का होंगे हिस्सा! इस नाम से वर्ल्ड क्रिकेट को देंगे चुनौती

Neeraj
Photo Credit: X@mufaddal_vohra
Photo Credit: X@mufaddal_vohra

England and Scotland Combined Team for LA 2028: पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में फेमस पांच रिंग वाला ओलंपिक ध्वज साल 2028 (LA28) में होने वाले ओलंपिक के मेजबान लॉस एंजिल्स को सौंपा गया। अगले ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है, जिसके लेकर दर्शक अभी से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, इस बीच एक अहम खबर सामने आई है कि लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी मिलकर एक ही टीम बना सकते हैं। ये टीम द ग्रेट ब्रिटेन के नाम से इवेंट में हिस्सा लेगी।

128 सालों बाद ओलंपिक खेलों में हुई क्रिकेट की वापसी

ओलंपिक में आखिरी बार क्रिकेट का खेल 1900 में खेला गया था, तब इवेंट का आयोजन पेरिस में हुआ था। उस इवेंट में सिर्फ एक दो दिवसीय मैच खेला गया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने फ्रांस को 158 रनों शिकस्त दी थी। अब 128 सालों के लम्बे इंतजार के बाद एक बार फिर मेगा इवेंट में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी मिलकर ग्रेट ब्रिटेन नाम से एक टीम बनाएंगे और अगले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगे। हालांकि, दोनों टीमों द्वारा ऐसा करने के पीछे की असली वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

बता दें कि LA28 में पुरष और महिला दोनों वर्गों की टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसका खुलासा पूर्व हेड राहुल द्रविड़ ने की थी। उन्होंने बताया था कि युवा खिलाड़ी अन्य खेलों के खिलाड़ियों के साथ समय व्यतीत करने को लेकर भी उत्साह से भरे हुए हैं।

वहीं, तीन बार के वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से खेल दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचेगा और इसकी लोकप्रियता में इजाफा होगा।

पोंटिंग ने कहा था कि यह क्रिकेट खेल के हुई सकरात्मक चीज है। पिछले 15-20 सालों में, मैं कई कमेटियों का हिस्सा रहा हूं और यह मुद्दा लगभग हर एजेंडा में सबसे शीर्ष पर रहा है कि खेल को ओलंपिक में कैसे वापस लाया जाए? और आखिरकार, यह हो गया है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications