इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम घोषित

इंग्लैंड-विंडीज सीरीज जुलाई में होगी
इंग्लैंड-विंडीज सीरीज जुलाई में होगी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। तीनों टेस्ट मुकाबले दो मैदानों पर खेले जाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी। इंग्लैंड दौरे पर आने के बाद वेस्टइंडीज की टीम 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहेगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीरीज शुरू होगी।

साउथैम्पटन के एजेस बाउल में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद अंतिम दोनों टेस्ट मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच आठ जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद अगले दो मैच 16 और 24 जुलाई से शुरू होंगे। विंडीज टीम इंग्लैंड में ट्रेनिंग भी करेगी।

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सुरेश रैना की बड़ी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड दौरे पर जाकर विंडीज खिलाड़ी होंगे क्वारंटीन

वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज टीम

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 9 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। सीरीज से पहले खिलाड़ी 14 दिन के लिए क्वारंटीन होंगे। उन्हें ओल्ड ट्रेफर्ड में ठहराया जाएगा और वहां ट्रेनिंग भी करेंगे। तीन सप्तान तक विंडीज टीम की ट्रेनिंग होगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि पुरुष और महिला टीम के लिए बाकी कार्यक्रम बाद में तय किये जाएंगे।

वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा पहले पांच 5 जून से शुरू होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अपनी रणनीति के साथ ही पूरा कार्यक्रम बदलना पड़ा। पहले इस सीरीज को स्थगित करने की बातें चल रही थी लेकिन बाद में मेडिकल विशेषज्ञों और विंडीज क्रिकेट के सलाहकारों आदि की मीटिंग्स के बाद बायो सिक्योर्ड मैच आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।

इंग्लैंड सहित विश्व के तमाम दर्शक एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ पाएंगे। हालांकि मैचों में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बंद स्टेडियम में होने वाले इन मुकाबलों को सिर्फ टीवी पर ही देखा जा सकेगा। टीवी पर भी अगर मैच लाइव देखने को मिलेंगे तो क्रिकेट प्रेमियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इस सीरीज से एक ख़ास बात यह भी होगी कि अन्य देशों को भी क्रिकेट आयोजित कराने के लिए रास्ता मिलेगा। इस सीरीज पर वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें जरुर रहेगी। देखना होगा कि लम्बे समय बाद खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे।

वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

पहला टेस्ट: 8-12 जुलाई, 2020 (साउथैम्पटन)

दूसरा टेस्ट: 16-20 जुलाई, 2020 (मैनचेस्टर)

तीसरा टेस्ट: 24-28 जुलाई, 2020 (मैनचेस्टर)

Quick Links