वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में मंगलवार से ये मुकाबला खेला जाएगा।
एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड की ये पहली टेस्ट सीरीज है। तबसे लेकर अभी तक टीम में काफी बदलाव हुए हैं। दो दिग्गज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया है। वहीं रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को भी खराब फॉर्म की वजह से बाहर कर दिया गया था। सपोर्ट स्टाफ में भी काफी सारे बदलाव हुए हैं।
डरहम के बल्लेबाज एलेक्स लीस टॉप ऑर्डर में अपना डेब्यू करेंगे। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी रन बनाए थे। इसके अलावा जैक क्रॉली दूसरे ओपनर होंगे। उन्होंने प्रैक्टिस मुकाबले में 62 और 34 रन बनाए थे।
एशेज सीरीज में 0-4 से मिली करारी शिकस्त के बावजूद जो रूट कप्तान के तौर पर बरकरार रहेंगे। वो अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं ओली पोप की बजाय डेन लॉरेंस का चयन किया गया है। उन्होंने प्रैक्टिस मुकाबले में 83 और 48 रनों की पारियां खेली थीं। वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। इसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरेस्टो और बेन फोक्स बैटिंग क्रम का हिस्सा होंगे।
गेंदबाजी में इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। ऐसे में क्रिस वोक्स, मार्क वुड और क्रेग ओवर्टन तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। जैक लीच स्पिन गेंदबाज होंगे।
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी इस प्रकार हैं
जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, जैक क्रॉली, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डेन लॉरेंस, जैक लीच, एलेक्स लीस, साकिब महमूद, क्रेग ओवर्टन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।