बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड का वनडे और टी20 स्क्वाड घोषित, अनकैप्ड खिलाड़ी को मिली जगह 

South Africa v England - 3rd One Day International
South Africa v England - 3rd One Day International

बांग्लादेश दौरे (BAN vs ENG) के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। समरसेट के कप्तान टॉम एबेल को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। वहीं, सफ़ेद गेंद की टीम में पहली बार टेस्ट डेब्यू कर चुके रेहान अहमद को शामिल किया गया है। रेहान ने पाकिस्तान दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था और सात विकेट भी चटकाए थे।

जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम को बांग्लादेश में 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं। ये मैच ढाका और चटगांव में खेले जायेंगे। हालाँकि, टीम में कई प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है और उसकी वजह न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज है। न्यूजीलैंड सीरीज का समापन 28 फरवरी को होगा और उसके अगले दिन से ही बांग्लादेश दौरे की शुरुआत होनी है। इसी वजह से कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं, हाल ही में इंग्लैंड की टीम में वापसी करने वाले धाकड़ ओपनर एलेक्स हेल्स ने पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने के लिए खुद को बांग्लादेश सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं बताया था।

मार्क वुड दक्षिण अफ्रीका में बुधवार को समाप्त हुई सीरीज और न्यूजीलैंड के आगामी टेस्ट दौरे से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं। दोनों टीमों में जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं जिन्होंने लम्बे समाय बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और सीरीज के आखिरी वनडे में 40 रन देकर छह विकेट लेते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये। वहीं, स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण लगभग एक साल से बाहर चल रहे टेस्ट गेंदबाज साकिब महमूद की भी वापसी हुई है।

बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

वनडे : जोस बटलर (कप्तान), टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

टी20 : जोस बटलर (कप्तान), टॉम एबेल, रेहान अहमद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications