England playing 11 for 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का रोमांच बुधवार से शुरू होने वाला है। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 5 टी20 मैचों के साथ-साथ 3 वनडे भी खेलेगी। इस टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होनी है। वहीं मैच के एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की कमान जोस बटलर ही संभालेंगे, वहीं उनके डिप्टी के रूप में हैरी ब्रूक नजर आएंगे, जिन्हें आज ही व्हाइट बॉल में इंग्लैंड का नया उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्लेइंग 11 में कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने प्रदर्शन से मैच का रूख पलटने का माद्दा रखते हैं।
बल्लेबाजी में ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ पहले मैच में पारी की शुरुआत करने का काम बेन डकेट के साथ फिल साल्ट करेंगे। साल्ट दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, क्योंकि वह ओपनिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद खुद कप्तान बटलर धमाल मचाएंगे। वहीं फिर हैरी ब्रूक का जलवा देखने को मिलेगा।
3 धाकड़ ऑलराउंडर भी शामिल
कोलकाता में होने वाले पहले मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 3 जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल हैं। स्पिन ऑलराउंडर के रूप में लियाम लिविंगस्टोन और युवा जैकब बेथल को जगह मिली है। लिविंगस्टोन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी जरूरत के हिसाब से लेग स्पिन या फिर ऑफ स्पिन कर लेते हैं। वहीं बेथल ने भी कम समय में अपनी बल्लेबाजी से खास पहचान बना ली है। इसके अलावा वह स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। इन दोनों के अलावा पेस ऑलराउंडर जेमी ओवरटन भी शामिल हैं।
गेंदबाजी में ये खिलाड़ी संभालेंगे मोर्चा
इंग्लैंड ने ऑलराउंडर खिलाड़ियों के अलावा अपने गेंदबाजी विभाग में स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के रूप में तीन खिलाड़ियों का चयन किया है। जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की जोड़ी रफ्तार से कहर बरपाएगी, जबकि आदिल रशीद अपनी फिरकी का जादू दिखाएंगे।
भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड