ILT20 2025 2nd match Knight Riders vs Vipers: यूएई में खेली जाने वाली इंटरनेशनल टी20 लीग का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है और रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स का सामना डेजर्ट वाइपर्स से हुआ। इस मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 166/5 का स्कोर बनाया, जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 18.4 ओवर में ही 168/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। डैन लॉरेंस को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फिल साल्ट ने आखिरी तक संभाला मोर्चा
टॉस हारकर अबू धाबी नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन इसका फायदा टीम नहीं उठा सकी और जल्द ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर काइल मेयर्स ने 10 गेंदों का सामना किया लेकिन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। जो क्लार्क भी कुछ खास नहीं कर पाए और वह भी 2 रन बनाकर चलते बने। माइकल पीपर के बल्ले से 11 रन आए। यहां से फिल साल्ट को आलिशान शराफू का साथ मिला और इन दोनों ने स्कोर को 125 तक पहुंचाया। शराफू ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 34 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 30 रन बनाए। साल्ट आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने 49 गेंदों में पांच चौके व चार छक्के की मदद से 71 रन बनाए। डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से मोहम्मद आमिर और लोकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला।
डैन लॉरेंस और सैम करन ने डेजर्ट वाइपर्स को दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स को भी ज्यादा अच्छी शुरुआत नहीं मिली और फखर जमान 23 रन बनाकर 31 के स्कोर पर चलते बने। एलेक्स हेल्स का बल्ला भी खामोश रहा और उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए। यहां से डैन लॉरेंस और सैम करन की जोड़ी ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए स्कोर को 151 तक पहुंचा दिया। लॉरेंस ने 39 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाए। वहीं करन आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने 37 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड भी 9 रन बनाकर नाबाद रहे।