Phil Salt will Open with Virat Kohli in IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक एक बार भी आईपीएल का टाइटल नहीं जीती है। IPL 2025 में आरसीबी की टीम एक नए रूप में नजर आएगी। 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इनमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल था। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 19 खिलाड़ियों को खरीदा था। टीम के स्क्वाड में अब 22 खिलाड़ी शामिल हैं और इनकी कोशिश IPL 2025 में आरसीबी को विजेता बनाने की होगी।
आरसीबी के स्क्वाड को देखें तो इसमें कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। बल्लेबाजों और गेंदबाजों का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है। टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं। इसी बीच टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो आईपीएल के आगामी सीजन से विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेगा।
फिल साल्ट करेंगे विराट कोहली के साथ ओपनिंग
स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान एंडी फ्लावर ने बताया है कि कोहली के ओपनिंग पार्टनर इस बार फिल साल्ट होंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ में खरीदा था। साल्ट इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहे थे। IPL 2025 में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने केकेआर के लिए ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी और जबरदस्त प्रदर्शन किया था। आरसीबी को पूरी उम्मीद है कि साल्ट 18वें सीजन में भी उस प्रदर्शन को बरकरार रखने में सफल होंगे।
इसी के साथ तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार क्रीज पर उतरेंगे, जो तेज गति से रन बनाना पसंद करते हैं। इस बार इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन आरसीबी के लिए खेलने वाले हैं। वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी टिम डेविड छठे नंबर पर खेलने उतरेंगे। आरसीबी के ये टॉप-6 बल्लेबाज किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का दम रखते हैं।
IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्य, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड।