इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के दौरे (NZ vs ENG) पर गई है, जहाँ दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी से माउंट मौन्गानुई में 16 फरवरी से खेला जाना है, जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की वापसी हुई है, जो पाकिस्तान दौरे पर टीम में नहीं शामिल थे।
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने दिग्गज गेंदबाज के खेलने की पुष्टि की और कहा कि ब्रॉड अपना 160वां टेस्ट खेलेंगे। ब्रॉड पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे क्योंकि उनकी पार्टनर मोली किंग बच्चे को जन्म देने वाली थीं। इसी वजह से ब्रॉड ने पाकिस्तान दौरे से पाटर्निटी लीव ली थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने तीन गेंदबाजों का चयन किया है। दिग्गज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी के साथ तीसरे गेंदबाज के रूप में ओली रॉबिन्सन ने बाजी मारी। वहीं, ओली स्टोन और मैथ्यू पॉट्स को निराशा हाथ लगी।
ओपनर के तौर पर जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी पर भरोसा जताया गया है, वहीं नंबर 3 के लिए ओली पोप को जिम्मेदारी मिली है। मध्यक्रम में जो रुट, हैरी ब्रूक और खुद कप्तान बेन स्टोक्स मौजूद हैं। विकेटकीपर के रूप में बेन फोक्स और एकमात्र स्पिनर के रूप में जैक लीच पर टीम ने भरोसा जताया है।
इंग्लैंड ने पिछले साल न्यूजीलैंड को अपने घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हराते हुए क्लीन स्वीप किया था। उस सीरीज को लेकर स्टोक्स ने कहा,
उस पूरी सीरीज में हम मैच के पीछे काफी पीछे थे लेकिन हम जिस तरह से मैदान पर उतरे और ऐसा किया उससे हम प्रत्येक मैच को पूरी तरह से अपने पक्ष में करने में सफल रहे। हम जानते हैं कि हम दबदबा बना सकते हैं लेकिन हम यह भी जानते हैं कि जब हम किसी मैच में पीछे होते हैं तो हम इसे तेजी से पलट सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।