भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका 

इंग्लैंड की भारत दौरे पर कड़ी परीक्षा होगी
इंग्लैंड की भारत दौरे पर कड़ी परीक्षा होगी

भारत दौरे पर अगले साल खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए इंग्लैंड पुरुष टीम के चयन पैनल ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टेस्ट सीरीज के लिए घोषित स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है। स्क्वाड में दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेली है लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है, जबकि 20 वर्षीय ऑफ ब्रेक गेंदबाज शोएब बशीर को पहली बार इंग्लैंड टीम में जगह मिली है।

तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले भी टेस्ट फॉर्मेट में अनकैप्ड हैं। एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए 9 वनडे और 2 T20I मुकाबले खेल रखे हैं, जबकि हार्टले के नाम 2 वनडे दर्ज हैं।

गस एटकिंसन ने पिछले समर में काउंटी चैंपियनशिप के 5 मैचों में 20.20 की औसत से 20 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम सरे की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

हार्टले और बशीर दोनों इंग्लैंड लायंस टीम का हिस्सा थे जिसने पिछले महीने यूएई में ट्रेनिंग की थी। इनके साथ चोट के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले उप कप्तान ओली पोप और जैक लीच भी थे।

लीसेस्टरशायर के 19 वर्षीय गेंदबाज रेहान अहमद ने पिछले साल पकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर खूब चर्चा बटोरी थी, उनकी भी टीम में वापसी हुई है।

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम

बेन स्टोक्स (डरहम- कप्तान), रेहान अहमद (लीसेस्टरशायर), जेम्स एंडरसन (लंकाशायर), गस एटकिंसन (सरे), जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर), शोएब बशीर (समरसेट), हैरी ब्रूक (यॉर्कशायर), जैक क्रॉली (केंट), बेन डकेट (नॉटिंघमशायर), बेन फोक्स (सरे), टॉम हार्टले (लंकाशायर), जैक लीच (समरसेट), ओली पोप (सरे), ओली रॉबिन्सन (ससेक्स), जो रूट (यॉर्कशायर) और मार्क वुड (डरहम)।

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का शेड्यूल

पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विजाग

तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट

चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची

5वां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now