ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 सितंबर से शुरु हो रही लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था।जो रुट को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है, उन्हें केवल वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया है। जबकि डेविड विली को वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में जगह नहीं मिली है। मार्क वुड और सैम करन को भी दोनों टीमों में शामिल किया गया है। दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की वनडे में वापसी हुई है। प्रमुख तेज गेंदबाजों की वापसी की वजह से साकिब महमूद को टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि उन्हें रिजर्व के तौर पर रखा गया है। टी20 में लियाम लिविंगस्टोन और साकिब महमूद जबकि वनडे में साकिब के साथ जो डेनली को रिजर्व के तौर पर रखा गया है।ये भी पढ़ें: आरसीबी ने आईपीएल के इस सीजन के लिए केन रिचर्डसन की जगह एडम जैम्पा को किया शामिल🚨 BREAKING NEWS 🚨1⃣4⃣-man IT20 squad1⃣3⃣-man ODI squad— England Cricket (@englandcricket) August 31, 2020ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम इस प्रकार है:टी20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद और मार्क वुड।रिजर्व: लियाम लिविंग्सटोन और साकिब महमूद।वनडे टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, आदिल रशीद, जो रूट, क्रिस वोक्स, और मार्क वुड।रिजर्व: जो डेनली और साकिब महमूद।आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 सितंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद दोनों देशों की बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वक्त इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, जहां वो 1-0 से आगे है।Five 🔥 shots from yesterday...But which is your favourite? 🤔#ENGvPAK pic.twitter.com/OkBfDzTbbR— England Cricket (@englandcricket) August 31, 2020ये भी पढ़ें: भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले 2 खिलाड़ी