New Zealand vs England: न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। इसका पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत हासिल हुई। अब दोनों टीम के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से वेलिंग्टन में खेला जाना है। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने बुधवार को अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया और उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है जो पहला टेस्ट खेले थे। इस तरह इंग्लैंड ने पिछले मैच में में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज जैकब बेथल पर अपना भरोसा बरकरार रखा है। बेथल ने पहले टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की थी और सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे।
जैकब बेथल नंबर 3 पर फिर से आएंगे नजर
21 वर्षीय जैकब बेथल ने इसी साल इंग्लैंड के लिए व्हाइट बाल क्रिकेट में डेब्यू किया और 15 मुकाबले खेल चुके हैं। जॉर्डन कॉक्स के सीरीज से बाहर होने के कारण इंग्लैंड ने जैकब बेथल को नंबर 3 पर मौका दिया और ओली पोप को नंबर 6 की जिम्मेदारी सौंपी, साथ ही उन्हें विकेटकीपर की भूमिका भी मिली। बेथल ने पहली पारी में निराश किया और सिर्फ 10 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी और 37 गेंदों में आठ चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। उनकी पारी के कारण ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 104 रन के टारगेट को 12.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। अपनी इसी पारी की बदौलत बेथल हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स का भरोसा फिर से जीतने में सफल रहे।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर
IPL 2025 में RCB के लिए खेलते नजर आएंगे जैकब बेथल
इंग्लैंड के इस युवा खिलाड़ी पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भरोसा जताया और उन्हें 2.60 करोड़ की कीमत में खरीदा। बेथल पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे और उनसे बेंगलुरु की टीम को जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी।