RCB player Jacob Bethell set to make test debut: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंग्लैंड के 21 वर्षीय ऑलराउंडर जैकब बेथेल को 2.6 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। RCB द्वारा खरीदे जाने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि जैकब के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इस तरह जैकब अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इसी साल उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना टी-20 और वनडे डेब्यू भी किया है।
जैकब बेथेल करेंगे टेस्ट डेब्यू
11 सितंबर को इसी साल अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जैकब ने 19 सितंबर को वनडे डेब्यू भी कर लिया था। इन दोनों फॉर्मेट में उन्होंने अपने पहले मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। अब तक आठ वनडे खेल चुके जैकब ने इस फॉर्मेट में एक अर्धशतक सहित 167 रन बनाए हैं और चार विकेट भी हासिल किए हैं। सात टी-20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने दो अर्धशतकों सहित 173 रन बनाए हैं। 21 साल और 17 दिन की उम्र में वह इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
अब वह टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार हैं। जैकब ने अब तक 20 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं जिनकी 30 पारियों में उन्होंने पांच अर्धशतकों सहित 738 रन बनाए हैं। जैकब ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सात विकेट हासिल किए हैं।
काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं जैकब
RCB के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे माइक हेसन ने नीलामी के बाद जैकब को लेकर कई अहम अपडेट्स दिए थे। उन्होंने जैकब को काफी टैलेंटेड खिलाड़ी बताया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि RCB की प्लेइंग इलेवन में टिम डेविड से पहले जैकब की जगह बनेगी। जैकब की गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी वाकई में उन्हें डेविड से पहले टीम में जगह दिला सकती है।
जैकब का जन्म बारबाडोस में हुआ था, लेकिन 12 साल की उम्र में वह इंग्लैंड चले आए और यहीं क्रिकेट खेलने लगे। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ ही बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।