6 फीट 7 इंच लंबे गेंदबाज को मिला प्लेइंग 11 में मौका, पहली बार खेलेंगे इंटरनेशनल मुकाबला

England & Sri Lanka Net Sessions - Source: Getty
जोस हल अपना डेब्यू मुकाबला खेलेंगे

Josh Hull set to debut against Sri Lanka: क्रिकेट जगत में अक्सर ही लंबे कद वाले खिलाड़ियों की काफी चर्चा हुई है और इंटरनेशनल लेवल पर हमें कई शानदार प्लेयर देखने को मिले हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है, जिसे इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ ओवल में होने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए चुना है। 6 फीट 7 इंच लंबे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हल को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया है। हल को तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स के स्थान पर मौका मिला है। 20 वर्षीय गेंदबाज काउंटी क्रिकेट में लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हैं।

Ad

ओवल टेस्ट में दिखेगा जोश हल का जलवा

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने शुरूआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है और अब उसका इरादा क्लीन स्वीप का होगा। दोनों टीम के बीच ओवल में तीसरा टेस्ट 6 सितम्बर से शुरु होना है। इस मुकाबले के दो दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया और एकमात्र बदलाव के रूप में जोश हल को जगह दी है। मैथ्यू पॉट्स ने लॉर्ड्स टेस्ट में 2 विकेट चटकाए थे लेकिन अब तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिलेगा। हल को इंग्लैंड ने अपने टेस्ट स्क्वाड में मार्क वुड की जगह शामिल किया था, जो पहले टेस्ट के दौरान ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे।

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने जोश हल के बार में बात करते हुए कहा, "ऊंचाई के साथ और अतिरिक्त बाउंस के कारण अधिक किनारे लग सकते हैं। इस तरह की गेंदबाजी में ड्राइव करना आसान नहीं होता है, खासकर अगर थोड़ा अधिक उछाल हो। हमने पहले दो मैचों के लिए चार दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को खिलाया था, इसलिए अब विपक्षी बल्लेबाजों को थोड़ा अलग चुनौती मिलेगी। गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर आती और बाएं हाथ के बल्लेबाज से दूर। यह एक बड़ा अंतर बन सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ओली स्टोन, जोश हल, शोएब बशीर।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications