इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ ये मैच जीत सकती है...तेज गेंदबाज की बड़ी प्रतिक्रिया

Pakistan v England - Second Test Match: Day Three
Pakistan v England - Second Test Match: Day Three

दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में इंग्लैंड के पास जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है और वो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना सकते हैं। ब्रॉड के मुताबिक नई गेंद के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच के बीच मुल्तान में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 275 रन बनाये और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 355 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। तीसरे दिन स्टंप्स के समय पाकिस्तान ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। चौथे दिन पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को सीरीज में विजयी बढ़त बनाने के लिए 6 विकेट चाहिए।

इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीत सकती है - स्टुअर्ट ब्रॉड

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड टीम के जीत की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से पाकिस्तान का दिन काफी अच्छा रहा लेकिन इंग्लैंड का दिन भी खराब नहीं रहा। बल्ले के साथ उन्होंने सुबह औसत प्रदर्शन किया जहां पर वो 50-60 रन और बना सकते थे। हालांकि ये टीम निगेटिव चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है। टीम अब यही सोच रही होगी कि आगे हम क्या कर सकते हैं और पॉजिटिव तरीके से आगे बढ़ेंगे। नई गेंद आने वाली है और इसी वजह से मेरा अभी भी मानना है कि इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतने के लिए फेवरिट है। ये अब इंग्लैंड का गेम है और वो कॉन्फिडेंट होंगे। वहीं पाकिस्तान को अगर जीत हासिल करनी है तो नई गेंद आने से पहले ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment