इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड कप के पहले मैच में जिस तरह से हार मिली, उसको लेकर काफी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस मुकाबले में दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को नहीं खिलाया गया था और कई सारे दिग्गजों का मानना है कि स्टोक्स की कमी इंग्लैंड को खली। हालांकि टीम के कप्तान जोस बटलर का कहना है कि इंग्लैंड सिर्फ बेन स्टोक्स पर ही निर्भर नहीं है और उनकी टीम में कई बेहतरीन प्लेयर हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हुआ। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। कीवी टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को एकतरफा 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 282/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 37वें ओवर में ही इस टार्गेट को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने 82 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। इसी वजह से इंग्लैंड का नेट रन रेट भी काफी खराब हो गया है।
इस मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा था कि इंग्लैंड को बेन स्टोक्स की कमी काफी खली है। नासिर हुसैन के मुताबिक इंग्लैंड को बेन स्टोक्स की कमी खली और अब उन्हें काफी बेहतर खेलना होगा।
बेन स्टोक्स के अलावा और भी कई बेहतरीन प्लेयर टीम में हैं - जोस बटलर
हालांकि कप्तान जोस बटलर ने इस बात से इंकार किया है कि सिर्फ बेन स्टोक्स के ना होने से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा,
बेन स्टोक्स काफी जबरदस्त प्लेयर हैं लेकिन हमारी टीम में और भी कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। टीम में हर एक बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंचा लेकिन कोई भी बड़ा योगदान नहीं दे पाया। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बेन स्टोक्स ही हमारी टीम में रन बना बाते हैं। हमारी पूरी टीम में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।