टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी करते हैं और ज्यादा रिस्की शॉट खेलने से बचते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी शैली में बदलाव किया है। वह आक्रामक अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) के इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच बनने के बाद से इंग्लिश टीम ने तेज बल्लेबाजी करना शुरू की है और इनके इस अंदाज को बैजबॉल कहा जा रहा है।
इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उनके बल्लेबाज टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं। दिलचस्प यह है कि इंग्लिश बल्लेबाज नेट्स पर बड़े-बड़े शॉट लगा रहे हैं। अमूमन टेस्ट क्रिकेट से पहले बल्लेबाज डिफेंसिव बल्लेबाजी का अभ्यास करते हैं। लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट के अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह हर शॉट खेल रहे हैं, जैसा लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में देखने को मिलता है।
ECB ने बल्लेबाजों के अभ्यास के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'Bazball स्टाइल में टेस्ट क्रिकेट की तैयारी।
इस वीडियो पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने ब्रावो कमेंट किया है।
इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट को आक्रामक अंदाज में खेलने की जो परम्परा विकसित की है, उसमें उन्हें सफलता भी मिली है। इंग्लैंड ने इस साल अपने पिछले छह टेस्ट मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है।
इंग्लैंड टीम अब पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है। इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 1 दिसंबर को होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 9 दिसंबर से जबकि आखिरी टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः मुल्तान और कराची में होगा। आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड का टेस्ट दौरा किया था, जिसमें इंजमाम उल हक की कप्तानी में मेजबान टीम ने 2-0 से सीरीज जीती थी।