Harry Brook Banned From IPL : आईपीएल 2025 के आगाज से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज पर बैन लगा दिया है। इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था और अब नए नियमों के मुताबिक बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी पर दो साल के लिए आईपीएल में खेलने पर बैन लगा दिया है। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक की जिन्होंने सीजन के आगाज से पहले ही आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था।
हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के लिए साइन किया था। इसके बाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि सीजन का आगाज होने से पहले ही ब्रूक ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। हैरी ब्रूक ने एक बयान जारी कर कहा था कि वो इस वक्त इंग्लैंड क्रिकेट को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं और इसी वजह से आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाएंगे। हैरी ब्रूक ने कहा था,
इंग्लैंड क्रिकेट के लिए ये काफी अहम समय है और मैं आने वाली सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहना चाहता हूं। ऐसा करने के लिए मुझे वापस रिचार्ज होने का समय चाहिए क्योंकि मैं अपने करियर के सबसे अधिक व्यस्त समय से गुजरा हूं। मैं जानता हूं कि हर कोई समझ नहीं सकेगा और मैं इसकी उम्मीद भी नहीं करता हूं।
हैरी ब्रूक को आईपीएल से दो साल के लिए किया गया बैन
वहीं अब हैरी ब्रूक के इस फैसले के बाद बीसीसीआई ने उनके ऊपर दो साल का बैन लगा दिया है। दरअसल आईपीएल 2025 से बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद अगर कोई खिलाड़ी इंजरी या किसी अन्य गंभीर कारण के बगैर आईपीएल से अपना नाम वापस लेता है तो फिर उसके ऊपर बैन लगा दिया जाएगा। हैरी ब्रूक के ऊपर यह बैन इसी वजह से लगाया गया है।