इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) इन दिनों चोट से उबर रहे हैं। उनका मानना है कि चोट से उनकी रिकवरी अच्छी तरीके से हो रही है और घरेलू एशेज सीरीज (Ashes Series) के समय तक वह फिर से राष्ट्रीय टेस्ट टीम में वापसी कर लेंगे। जॉनी बेयरस्टो पिछले साल सितंबर के महीने में अजीबोगरीब तरीके से चोटिल हो गए थे।
दरअसल, इंग्लैंड का यह धाकड़ खिलाड़ी गोल्फ कोर्स पर फिसल गया था जिससे उनका पैर टूट गया था और उनका टखना भी चोटिल हो गया था। इसी चोट के कारण बेयरस्टो अपनी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने से चूक गए थे और पाकिस्तान दौरे पर भी नहीं जा पाए थे।
यार्कशर पोस्ट के अनुसार बेयरस्टो ने बुधवार को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' पैनल में कहा,
यह (पैर) अब ठीक हो रहा है। हम सही दिशा पर हैं। इसे (चोट को) अब साढ़े चार महीने हो चुके हैं। मुझे अभी तक वापसी करने की कोई तय तारीख नहीं मिली है, लेकिन इस महीने के आखिर में मैं सर्जन को मिलूंगा। तो हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है, लेकिन चोट की रिकवरी ठीक तरीके से हो रही है।
33 साल के जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर में एक आक्रामकता लेकर आते हैं, जिसके जरिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम काफी तेजी से रन बना पाती है। चोट लगने से पहले पिछले साल बेयरस्टो काफी शानदार फॉर्म में थे। ऐसे में अगर वह एशेज तक फिट हो जाते हैं, तो उनकी टीम को जरूर फायदा होगा।
बेयरस्टो ने अपनी गंभीर चोट के बारे में बात करते हुए बताया,
यह चोट सिर्फ पैर टूटने से कुछ ज्यादा खतरनाक है, लेकिन इसे निपटा जा सकता है। हर किसी के सामने चुनौतियां आती है, हमें बस देखना होता है कि हम उनसे कैसे निपटते हैं।