"बल्लेबाजों में नहीं है बड़ी पारियां खेलने की भूख", इंग्लैंड पूर्व दिग्गज ने जमकर निकाली अपनी टीम पर भड़ास

Neeraj
India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

Kevin Pietersen criticize England batters: भारत दौरे पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज में काफी निराशाजनक रही है। दोनों ही सीरीज में एक चीज कॉमन रही है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं। खासतौर से वर्तमान समय में चल रही वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में ये देखा गया है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। इसको लेकर अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने बल्लेबाजों पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि बल्लेबाज केवल 50-60 रन बनाने के लिए ही खेल रहे हैं।

कटक में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। हालांकि, बेन डकेट और जो रूट दोनों ही अर्धशतक पूरा करने के थोड़ी ही देर बाद अपना विकेट फेंककर चले गए। जोस बटलर और फिल साल्ट ने भी अच्छी शुरुआत को बर्बाद किया। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पीटरसन ने कहा कि बल्लेबाजों के अंदर बड़ी पारी खेलने की भूख नहीं दिख रही है।

उन्होंने कहा, बल्लेबाज 130, 140 रन बनाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इसी चीज की कमी दिख रही है। 40, 50 या 60 रन बनाना काफी आसान लग रहा है। अपने 50 या 60 रन बनाकर लोग खुश हैं और उन्हें लग रहा है कि अब अगले मैच में उनकी जगह पक्की हो चुकी है। उन्हें लगता है कि अगर वे मैच नहीं खेले तो उन्हें एक दिन की छुट्टी मिलेगी और वे गोल्फ खेल लेंगे। मेरे हिसाब से उनके अंदर वो सोच ही नहीं है कि 100 या 130 रनों की पारी खेलनी है। आज इस टीम को 350 रन बनाना चाहिए था।

लगातार अच्छी शुरुआत गंवा रही है इंग्लैंड

पहले वनडे में भी धुआंधार शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड केवल 248 रन ही बना सकी थी। कप्तान जोस बटलर दोनों ही मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं। टीम या तो बीच में काफी धीमा खेलने लगती है या फिर अच्छी तरह सेट बल्लेबाज गलत समय पर विकेट फेंक देते हैं। टीम एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications