इंग्लैंड (England) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहले टी20 मुकाबले में 8 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट पर 200 रनों का स्कोर ही बना पाई।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह गलत साबित हुआ। इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतकीय भागीदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े। बटलर ने धुआंधार अंदाज में खेलते हुए 32 गेंदों में 68 रन बनाए। स्टोक्स 9 और ब्रूक 12 रन बनाकर आउट हो गए। हेल्स ने एक छोर से तेज रन बनाना जारी रखा। वह 51 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 208 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर बल्लेबाज कैमरन ग्रीन का विकेट गंवा दिया। वह 1 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने मिलकर तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी की। दोनों स्कोर को 86 रनों तक लेकर गए। इस बीच मार्श को आदिल राशिद ने 36 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। फिंच 12 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। टिम डेविड खाता नहीं खोल पाए। इधर डेविड वॉर्नर भी 44 गेंदों में 73 रन बनाकर चलते बने। मैथ्यू वेड ने अच्छा प्रयास किया लेकिन 21 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट पर 200 रन बना पाई। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।