इंग्लैंड (England) ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड (New Zealand) को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। चौथे दिन की शुरुआत में इंग्लिश टीम ने 277 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने धाकड़ शतक जमाया और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।
दिन की शुरुआत में इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 61 रनों की दरकार थी। 5 विकेट पर 216 रनों से आगे खेलते हुए जो रूट और बेन फॉक्स ने धाकड़ बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाज आउट नहीं हुए और रूट ने शतक भी पूरा कर लिया। इस तरह इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 279 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। रूट 115 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीँ बेन फॉक्स 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरी पारी में कीवी टीम के लिए जैमिसन ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट झटका।
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 132 रन का स्कोर खड़ा किया था। उस समय पिच में गेंदबाजों के लिए खासी मदद थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम भी ज्यादा देर तक टिककर रन बनाने में नाकाम रही। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 141 रन बनाकर सिमट गई। बाद में पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हुई और कीवी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 285 रन बनाए। डैरिल मिचेल ने शतक जमाया। इस तरह न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की टीम को 277 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल कर ली।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड: 132/10, 285/10
इंग्लैंड: 141/10 279/5