England vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में है, जहाँ दोनों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था लेकिन बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 23 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183/7 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में 160 का स्कोर बनाकर सिमट गई।
जोस बटलर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का किया बुरा हाल
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड को 25 के स्कोर पर फिल साल्ट (13) के रूप में पहला झटका लग गया। यहाँ से कप्तान जोस बटलर के साथ मिलकर विल जैक्स ने धुआंधार बल्लेबाजी की और इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। जैक्स ने 23 गेंद में 37 रन बनाए और 11वें ओवर में आउट हुए। वहीं, जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 21 रन आए। हैरी ब्रूक (1) खास कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में निपट गए। वहीं, मोईन अली भी सिर्फ 4 रन बनाकर सस्ते में चलते बने।
हालाँकि, बटलर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपना 23वां टी20 अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। उन्होंने 51 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 84 रन की पारी खेली। आखिरी में जोफ्रा आर्चर ने 4 गेंद में नाबाद 12 रन बनाकर स्कोर को 180 के पार पहुंचाने का काम किया। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर ही बना सके
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने नियमित रूप से विकेट गंवाए और आलम ये रहा कि 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे। मोहम्मद रिज़वान अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि सैम अयूब ने 2 रन बनाए। फखर ज़मान ने तेजतर्रार पारी खेली और उनके बल्ले से 21 गेंद में 45 रन आए। वहीं, कप्तान बाबर आज़म ने 26 गेंद में 32 रन की धीमी पारी खेली। इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम ने क्रमशः 23 और 22 रन की पारी खेली लेकिन मैच नहीं खत्म कर पाए। इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, जोफ्रा आर्चर और मोईन अली को भी दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।