इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया, टी20 सीरीज 4-3 से जीती

Pakistan v England - 7th IT20
Pakistan v England - 7th T20I Match

इंग्लैंड (England Team) ने सातवें और अंतिम टी20 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Team) को 67 रनों से हराते हुए सीरीज 4-3 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट पर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 142 रन ही बना पाई।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हो गया। साल्ट और हेल्स ने पहले विकेट के लिए तेजी से 39 रन जोड़े। इस बीच हेल्स 18 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद साल्ट भी 20 रन बनाकर आउट हुए और पाकिस्तान की वापसी हुई। यहाँ से डेविड मलान और बेन डकेट ने तूफानी खेल दिखाया और स्कोर 100 के पार ले गए। डकेट 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मलान अपनी फिफ्टी पूरी करने में सफल रहे। हैरी ब्रूक ने भी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए। डेविड मलान 47 गेंदों में 78 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम को 3 विकेट पर 209 रनों तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन ने 1 विकेट झटका।

जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की खराब शुरुआत रही। मोहम्मद रिज़वान 1 और बाबर आज़म 4 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से टीम की स्थिति खराब हो गई और विकेट भी गिरे। इफ्तिखार 19 और खुशदिल ने 27 रन बनाए। शान मसूद ने क्रीज पर खड़े होकर बैटिंग की लेकिन अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। मसूद ने 43 गेंदों में 56 रन बनाए। इस तरह पाकिस्तानी टीम 8 विकेट पर 142 रनों तक पहुँच पाई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 3 विकेट झटके। डेविड विली ने 2 विकेट हासिल किये। सात मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम आगे रही और 4-3 से सीरीज अपने नाम कर ली।

Quick Links