इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में खेले गए बड़े स्कोर वाले पहले टी20 (ENG vs SA) में दक्षिण अफ्रीका को 41 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 234/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 193/8 का स्कोर ही बना सकी। मोईन अली (18 गेंद 52 एवं 1/27) को शानदार प्रदर्शन और इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक (16 गेंद) लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और पावरप्ले के अंदर जोस बटलर (22) और जेसन रॉय (8) आउट हो गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने डेविड मलान (23 गेंद 43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े और टीम को 11वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 112 के स्कोर पर मलान के आउट होने के बाद मोईन अली बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने बेयरस्टो के साथ मिलकर पारी की दिशा ही बदल दी।
चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 106 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई और इंग्लैंड ने 17 ओवर में 200 का आंकड़ा छूआ। मोईन अली ने 18 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं जॉनी बेयरस्टो 53 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेलकर आखिरी ओवर में आउट हुए। लियाम लिविंगस्टन सिर्फ 5 रन बना सके। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब हुई और 7 रन तक दो विकेट गिर गए थे। यहाँ से रीज़ा हेंड्रिक्स ने 33 गेंदों में 57 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को संभाला, लेकिन आठवें ओवर में हेनरिक क्लासेन और 10वें ओवर में हेंड्रिक्स के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 86/4 हो गया। डेविड मिलर भी सिर्फ 8 रन बना सके।
हालाँकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 28 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम के लिए उम्मीद जगाई, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम फिर भी काफी पीछे रह गई। इंग्लैंड की तरफ से रिचर्ड ग्लीसन ने तीन और रीस टॉपली ने दो विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 28 जुलाई और तीसरा टी20 31 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।