इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में बुरी तरह हराकर हिसाब बराबर किया

England v South Africa - Second LV= Insurance Test Match: Day Three
England v South Africa - Second LV= Insurance Test Match: Day Three

इंग्लैंड (England) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से पहले टेस्ट में मिली हार का बदला पूरा कर लिया। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम को एक पारी और 85 रनों से हरा दिया। इस तरह इंग्लैंड ने बड़ी जीत के साथ सीरीज में भी 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।

तीसरे दिन के खेल में अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कप्तान डीन एल्गर का विकेट गंवाया। वह 11 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए। उनके बाद सैरेल एर्वी भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। एडेन मार्करम भी नहीं टिके और 6 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम मुश्किल में आ गई। यहाँ से कीगन पीटरसन और रैसी वैन डर डुसेन ने मिलकर चौथे विकेट के लिए एक अर्धशतकीय भागीदारी की। दोनों ने शानदार बैटिंग की। इस बीच वैन डर डुसेन 41 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद पीटरसन भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से इंग्लैंड के लिए जीत दर्ज करना कोई मुश्किल कार्य नहीं था। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम को दूसरी पारी में 179 रन पर आउट किया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने एक पारी और 85 रनों से जीत दर्ज की। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने 4 और जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने भी 2 विकेट हासिल किये।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहली पारी में बैटिंग करते हुए 151 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 415 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम को परेशानी में डाल दिया। बड़ी बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बचा हुआ काम कर दिया और टीम को एक शानदार जीत दिलाई।

Quick Links