ENG vs SL: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 211 रनों से हराया

Enter caption

गॉल टेस्ट ए चौथे दिन इंग्लैंड ने श्रीलंका को 211 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 462 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 250 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड की गॉल में यह पहली टेस्ट जीत है। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने 4 और जैक लीच ने 3 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के बेन फोक्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

चौथे दिन बिना 15/0 के स्कोर से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने 51 रन के कुल स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। कौशल सिल्वा 30 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट हुए। कुछ समय बाद दिमुथ करुनारत्ने 26 रन बनाकर आउट हुए। यहां से धनंजय डी सिल्वा (21) और कुसल मेंडिस (45) ने तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मेंडिस ने एंजेलो मैथ्यूज (53) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े लेकिन बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए यह काफी नहीं था। मैथ्यूज के आउट होने के बाद दिलरुवान परेरा ने 30 रन बनाए और उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिका। पूरी श्रीलंकाई टीम अंतिम सत्र तक 250 रन बनाकर आउट हो गई और इंग्लैंड ने पहली बार गॉल में टेस्ट मैच जीता। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए, उनके अलावा जैक लीच को भी 3 विकेट मिले। रंगना हेराथ का यह अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 342 रन बनाए, डेब्यू मैच में जेम्स फोक्स (107) ने जबरदस्त शतक जड़ा। दिलरुवान परेरा ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए। इसके बाद पहली पारी में श्रीलंका की टीम 203 रन बनाकर आउट हुई, एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट पर 322 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए मेजबान टीम को 462 रन का लक्ष्य दिया। कीटन जेनिंग्स ने नाबाद 146 रन बनाए।

पहले ही टेस्ट में 107 और 37 रनों की पारियां खेलने वाले इंग्लैंड के बेन फोक्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड: 342/10, 322/6 पारी घोषित

श्रीलंका: 203/10, 250/10

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links