इंग्लैंड (England) ने गॉल टेस्ट मैच में एक बार फिर से श्रीलंका (Sri Lanka) को हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका से मिले 164 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डॉम सिबली ने नाबाद 56 और जोस बटलर ने नाबाद 46 रन की पारी खेली। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 126 रन पर आउट हो गई और इंग्लैंड के लिए जीत के अवसर बन गए जिसका फायदा उन्होंने उठाया।
चौथे दिन के खेल की शुरुआत में इंग्लैंड का अंतिम विकेट गिर गया और इंग्लिश टीम की पहली पारी 344 रन पर समाप्त हुई। श्रीलंका के लिए लसिथ एम्बुलदेनिया ने 7 विकेट चटकाए। श्रीलंकाई टीम को पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त हासिल हुई।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रीलंकाई टीम को इंग्लैंड के स्पिनरों ने टिकने का कोई मौका ही नहीं दिया। कुसल परेरा के रूप में पहला विकेट 19 रन के कुल स्कोर पर गिरा और यह सिलसिला अंत तक चलता रहा। छह श्रीलंकाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। लसिथ एम्बुलदेनिया ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली और श्रीलंकाई पारी 126 रन बनाकर समाप्त हो गई। इंग्लैंड के लिए डॉम बेस और जैक लीच ने 4-4 और जो रूट ने 2 विकेट चटकाए। मेहमान टीम को 164 रनों का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट जैक क्रॉली के रूप में गिरा जिन्होंने 13 रन बनाए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 29 और जो रूट 11 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन छोटे लक्ष्य के कारण इन विकेटों का असर नहीं हुआ। 89 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद डॉम सिबली और जोस बटलर ने टिककर खेला और इंग्लैंड ने लक्ष्य हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में एम्बुलदेनिया ने 3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका: 381/10, 126/10
इंग्लैंड: 344/10, 164/4