सेंट किट्स में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैण्ड ने मेजबान वेस्टइंडीज़ को 137 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैण्ड की टीम ने 182 रन बनाये जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 11.5 ओवरों में ही सिर्फ 45 रनों पर सिमट गई। युवा सैम बिलिंग्स को उनके तूफानी 87 रनों की शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर विंडीज ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज (बेयरस्टो और हेल्स) 3.2 ओवर तक वापस पवेलियन लौट गए। जॉनी बेयरस्टो ने 12 जबकि एलेक्स हेल्स ने 8 रन बनाए। कप्तान इयोन मॉर्गन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से 1 रन बनाकर 29 के स्कोर पर रन आउट हुए। पारी में 3 रन ओर जुड़े थे कि जो डेनली को फेबियन एलेन ने 2 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इंग्लैण्ड का स्कोर 5.2 ओवर में 32/4 था। टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज जो रुट और युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने जमकर बल्लेबाजी की और 5वें विकेट के लिए 63 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी की। जो रुट 16 वें ओवर में 55 रन बनाकर रन आउट हुए। अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरकर बिलिंग्स ने टीम का स्कोर 182 तक पहुँचाया। उन्होंने 87 रन बनाए और पारी के आखिरी गेंद पर बैथवेट का शिकार बने। फेबियन एलेन ने 2 विकेट लिए।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने अपने तीसरे ओवर में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज को 13 के स्कोर गवा दिया। क्रिस गेल ने 5 जबकि शाई होप ने 7 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज डेविड विली के द्वारा आउट किये गए। चौथे ओवर में 14 के स्कोर पर डेरेन ब्रावो और जैसन होल्डर भी क्रिस जॉर्डन का शिकार बने। वेस्टइंडीज ने अपने विकेट निरन्तर अंतराल में खोए और पूरी टीम 45 रनों पर सिमट गई। कार्लोस बैथवेट (10) और शिमरोन हेटमायर (10) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुच सके। जॉर्डन ने 2 ओवर में सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंग्लैण्ड- 182/6 ( सैम बिलिंग्स 87, एलेन 29/2 )
वेस्टइंडीज-45/10 ( कार्लोस बैथवेट 10, क्रिस जॉर्डन 6/4 )
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।