इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन वेस्टइंडीज को 113 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इंग्लैंड की पहली पारी के 469/9 के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 287 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी। पहली पारी में 182 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 129/3 का स्कोर बनाया। जीत के लिए 312 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम मैच के आखिरी सत्र में 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बेन स्टोक्स (176 एवं 78*) को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने साथ ही मैच में तीन विकेट भी लिए।
चौथे दिन के स्कोर 37/2 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने 129/3 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 85 ओवर में 312 रन बनाने की चुनौती दी। बेन स्टोक्स के नाबाद 78 रनों के अलावा कप्तान जो रुट ने 22 रनों का योगदान दिया। बड़े लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लंच तक उनका स्कोर 11 ओवर में 25/3 हो गया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने जॉन कैम्पबेल (4) और शाई होप (7) एवं क्रिस वोक्स ने कार्लोस ब्रैथवेट (12) को चलता किया।
लंच के बाद 37 के स्कोर पर रॉस्टन चेस (6) को भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद शमारह ब्रूक्स और जर्मेन ब्लैकवुड ने टीम को संभाला एवं पांचवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन चाय से ठीक पहले ब्लैकवुड (55) के आउट होने से वेस्टइंडीज को बहुत बड़ा झटका लगा। चाय के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 42.4 ओवर में 137/5 था और मैच में 42.2 ओवरों का खेल बाकी था।
चाय के तुरंत बाद 44वें ओवर में शेन डाउरिच (दोनों पारियों में 0) खाता खोले बिना 138 के स्कोर पर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 56वें ओवर में सैम करन ने 161 के स्कोर पर शमराह ब्रूक्स (62) को आउट करके वेस्टइंडीज को बहुत बड़ा झटका दिया। इसके बाद 63वें ओवर में 183 के स्कोर पर कप्तान जेसन होल्डर (35) और 66वें ओवर में 192 के स्कोर पर अल्ज़ारी जोसेफ (9) भी आउट हो गए। 71वें ओवर में 198 के स्कोर पर केमार रोच 5 रन बनाकर आउट हुए और इंग्लैंड ने जीत हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन, बेन स्टोक्स, डॉमिनिक बेस और क्रिस वोक्स ने दो-दो एवं सैम करन ने एक विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 24 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड - 469/9 एवं 129/3 (पारी घोषित)
वेस्टइंडीज - 287 एवं 198
यह भी पढ़ें - 2020 टी20 वर्ल्ड कप स्थगित, आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला