इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई ने सभी प्लेयर्स को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है।
आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले कई फ्रेंचाइज ने अपने प्लेयर्स के वैक्सीनेशन की मांग की थी लेकिन उस वक्त बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मना कर दिया था। अब आईपीएल सस्पेंड होने के बाद सभी प्लेयर्स सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच चुके हैं, ऐसे में बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाने को कहा है। दो खिलाड़ियों शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने वैक्सीन की पहली डोज ले भी ली है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा कि राज्य सरकारें वैक्सीन लगवाने का काम कर रही हैं। आईपीएल पोस्टपोन होने के बाद अब प्लेयर्स के पास समय है कि वो जाकर वैक्सीन लगवा सकें। अब उनके लिए ऐसा करना आसान हो गया है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान जल्द ही सभी फॉर्मेट्स में पहले या दूसरे स्थान पर होगा, अब्दुल रज्जाक का बयान
भारतीय प्लेयर्स को कोविशील्ड वैक्सीन लेने को कहा गया
कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज 28 दिन के अंतराल पर लगती है लेकिन उससे पहले ही 24 भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में होंगे। भारतीय टीम को जून की शुरुआत में ही इंग्लैंड रवाना होना है। इसीलिए प्लयेर्स को कोवैक्सीन की बजाय कोविशील्ड वैक्सीन लेने को कहा गया है। इसकी वजह ये है कि कोविशील्ड यूके में भी उपलब्ध रहेगी और प्लेयर्स दूसरी डोज वहां पर ले सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा,
प्लेयर्स को कोविशील्ड लेने के लिए कहा गया है क्योंकि ये यूके का प्रोडक्ट है। उन्हें दूसरा डोज यूके में मिल सकता है। अगर वो कोवैक्सीन लगवाते हैं तो फिर दूसरे डोज में दिक्कत आएगी क्योंकि सभी प्लेयर्स इंग्लैंड में रहेंगे।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने IPL के विदेशी खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन का किया चयन