पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम जल्द ही सभी फॉर्मेट्स में नंबर एक या दूसरे स्थान पर होगी। अब्दुल रज्जाक का मानना है कि पाकिस्तान ने तीनों ही प्रारूपों में अपने गेम में सुधार किया है। उनकी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में सुधार आया है।
पाकिस्तान की टीम हाल-फिलहाल में काफी अच्छे फॉर्म में रही है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को वनडे और टी20 सीरीज में हराया। अब्दुल रज्जाक के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त कुछ टीमें ट्रांजिशन फेज में हैं और जल्द ही पाकिस्तान टीम वर्ल्ड क्रिकेट की पावरहाउस बनकर उभरेगी।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने IPL के विदेशी खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन का किया चयन
पाकिस्तान टीम को लेकर अब्दुल रज्जाक का बयान
पाकपैशन के मुताबिक अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान टीम को लेकर कहा,
हमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीमों की तरफ देखना होगा जो हमारी ही तरह इस वक्त अपनी टीम बना रही हैं। हमने देखा कि किस तरह से साउथ अफ्रीका की टीम कमजोर हो गई है लेकिन शुक्र है कि पाकिस्तान उस स्थिति में नहीं है। हमारी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में सुधार हुआ है।
अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा,
मेरे हिसाब से अगर आपको आईसीसी रैंकिंग में पहले या दूसरे स्थान पर पहुंचना है तो फिर तीनों ही डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। जिस तरह से 20 साल पहले ऑस्ट्रेलिया डॉमिनेट कर रही थी। मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से चीजें चल रही हैं पाकिस्तान टीम तीनों ही फॉर्मेट्स में पहले या दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
पाकिस्तान टीम के रैंकिंग की अगर बात करें तो वनडे में वो छठे, टी20 में चौथे और टेस्ट मैचों में पांचवें पायदान पर हैं।
ये भी पढ़ें: मुझे नहीं लगता है कि इस साल IPL का आयोजन कराना संभव होगा, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का बयान