Big Blow To England Team : चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। रोज कई सारे जबरदस्त मैच हो रहे हैं। टूर्नामेंट में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उन्हें अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने 351 रन बना दिए थे लेकिन इसके बावजूद वो मुकाबला हार गए। इससे पता चलता है कि उनकी गेंदबाजी कितनी खराब रही। इस मैच के बाद इंग्लिश टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स इंजरी का शिकार हो गए हैं।
इंग्लैंड टीम का प्रमुख खिलाड़ी हुआ इंजरी का शिकार
ब्रायडन कार्स इंजरी की वजह से अब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड को अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 26 फरवरी को खेलना है। यह मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। हालांकि ब्रायडन कार्स अब इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जेमी ओवर्टन को मौका मिल सकता है। ब्रायडन कार्स के ऊपर पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
ब्रायडन कार्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साबित हुए थे महंगे
ब्रायडन कार्स के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला उतना अच्छा नहीं गया था। उन्होंने काफी ज्यादा रन खर्च कर दिए थे। कार्स ने अपने 7 ओवरों के स्पेल में 69 रन खर्च कर दिए थे और मात्र एक ही विकेट ले पाए थे। अब वो इंजरी का भी शिकार हो गए हैं। इंग्लैंड को अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को हर-हाल में जीतना ही होगा।
इंग्लैंड के लिए पहले मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने 143 गेंदों में 165 रनों की पारी खेली थी जो चैंपियंस ट्रॉफी में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। जो रूट ने भी 68 रनों का योगदान दिया था। हालांकि बल्लेबाजों की मेहनत पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया था। जोश इंग्लिश और एलेक्स कैरी ने पांचवें विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी। कैरी ने 69 रन बना थे। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह सबसे बड़ा रन चेज था और ऑस्ट्रेलिया ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था।