Brydon Carse Ruled Out From Champions Trophy : इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर रेहान अहमद को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है। ब्रायडन कार्स इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से वो अब टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे। कार्स एक बॉलिंग ऑलराउंडर थे और उनकी जगह इंग्लैंड ने एक स्पिनर को स्क्वाड में शामिल किया है, क्योंकि अगर वो सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचे तो फिर स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम हो सकती है।
इंग्लैंड को अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 26 फरवरी को खेलना है। यह मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। इससे पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से अब टीम के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो गया है। इस मुकाबले के लिए जेमी ओवर्टन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
ब्रायडन कार्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साबित हुए थे महंगे
इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ही इंजरी से जूझ रही थी। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान ही चोटिल हो गए थे और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। उनकी जगह पर टॉम बैंटन को स्क्वाड में शामिल किया गया था। अब ब्रायडन कार्स के रूप में एक और बड़ा झटका टीम को लगा है। हालांकि ब्रायडन कार्स के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला उतना अच्छा नहीं गया था। उन्होंने काफी ज्यादा रन खर्च कर दिए थे। कार्स ने अपने 7 ओवरों के स्पेल में 69 रन खर्च कर दिए थे और मात्र एक ही विकेट ले पाए थे।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 351 रन बनाए थे। बेन डकेट ने उनके लिए काफी जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब इंग्लैंड के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला करो या मरो वाला हो गया है। अगर इस मैच में टीम को हार मिलती है तो फिर वो टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकते हैं।