England announced replacement of Jordan Cox: इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों के बीच आज यानी 28 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में हो रहा है। इस बीच इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में दूसरे टेस्ट से पहले एक अनकैप्ड खिलाड़ी के जुड़ने की घोषणा की है, जो चोटिल होकर बाहर होने वाले विकेटकीपर जॉर्डन कॉक्स की जगह लेगा। इंग्लैंड ने डरहम के विकेटकीपर ओली रॉबिंसन को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है और संभवतः वह दूसरे मैच में डेब्यू के हकदार हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड ने नियमित विकेटकीपर जेमी स्मिथ को नहीं चुना था, क्योंकि उन्होंने पितृत्व अवकाश की मांग की थी। इसी वजह से जॉर्डन कॉक्स को मौका मिला था और वह क्राइस्टचर्च में अपने टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार थे। हालांकि, दुर्भाग्यवश उन्हें दूसरे वार्म-अप मैच से पहले चोट लग गई और उनके दाएं हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया। इसी वजह से वह पूरे दौरे से बाहर हो गए। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ओली पोप को सौंपी है, जो पहले भी कई बार इस भूमिका में नजर आ चुके हैं।
ओली रॉबिंसन ने इंग्लैंड के लिए नहीं खेला है कोई भी मैच
इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल किए गए ओली रॉबिंसन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत नहीं की है। हालांकि, उनके पास घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। इस खिलाड़ी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 77 मैच खेले हैं। इस दौरान 121 पारियों में 37.26 की औसत से 4174 रन बनाए हैं। उनके नाम नौ शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं विकेटकीपिंग में 233 कैच और 12 स्टंपिंग भी कर चुके हैं। इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि मौका मिल्ने पर रॉबिंसन अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ें और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अहम रोल अदा करें।
बता दें कि इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन एक ही नाम वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे। इससे पहले तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन भी इंग्लैंड के स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन मौजूदा समय में वह टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इन दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं है लेकिन दोनों खिलाड़ी केंट में पैदा हुए और 1 दिसंबर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं।