पाकिस्तान में धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बाद अब इंग्लैंड की टीम भी पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। खबरों के मुताबिक अगले साल जनवरी में 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लिश टीम पाकिस्तान जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ये पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात होगी, क्योंकि इंग्लैंड जैसी टीम के वहां जाने से काफी फर्क पड़ेगा।इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा आखिरी बार साल 2005 में किया था और अगर वो जनवरी में वहां जाते हैं तो 15 सालों के बाद पहली बार होगा जब इंग्लिश टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। कोरोना वायरस के बाद जब इंग्लैंड में क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तो वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान दूसरी टीम थी जिसने इंग्लैंड का दौरा किया था। यही वजह है कि अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी पाकिस्तान की मदद करना चाहता है।Big news! England planning to tour Pakistan for three T20Is in coming January. (source: Times UK)— Mazher Arshad (@MazherArshad) October 15, 2020इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे को लेकर दिया बयानइंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक रिलीज जारी कर कहा " हम इस बात का स्वागत करते हैं कि पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। हम जितना हो सके पाकिस्तान का साथ देंगे। इस समय अगर कोई भी प्रस्तावित दौरा होता है तो खिलाड़ियों की सेफ्टी और सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होगी।"मीडिया रिलीज में आगे लिखा गया "खिलाड़ियों के लिए बायो सिक्योर बबल बनाना और पर्याप्त सुरक्षा समेत कई कारण होंगे। हम आने वाले हफ्तों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर इस पर काम करेंगे और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।"आपको बता दें कि पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन एकदम बंद हो गया था। उस हमले के बाद 2015 में पहली बार जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच लाहौर में 3 वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। उसके बाद से लेकर अभी तक श्रीलंका, वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन की टीमें वहां जा चुकी हैं। इसके अलावा बांग्लादेश टीम ने भी वहां पर एक टेस्ट मैच खेला था। इस सीजन के पाकिस्तान सुपर लीग का भी आयोजन पूरी तरह से वहीं पर हुआ था।ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले 3 गेंदबाज