जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड टीम क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन यानी विश्वकप से पहले अपनी काबिलियत दिखाने का मौका देना चाहती है। बारबाडोस का यह तेज गेंदबाज जल्द ही इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने की अर्हता हासिल कर लेगा। जोफ्रा फिलहाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं। विश्वकप में जोफ्रा को खिलाने की संभावनाओं पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि जोफ्रा को विश्वकप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में परखा जाएगा। अगर वह उसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो जरूर ही उन्हें विश्वकप की टीम में शामिल किया जाएगा। इंग्लैंड में ही पाकिस्तान से पांच वनडे मैचों की सीरीज 8 मई से 19 अप्रैल के बीच खेली जानी है।
इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने जोफ्रा के लिए कहा कि वो बहुत तेज गेंदबाजी करता है। वह पारी की शुरुआत में और अंत में काफी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं, जो टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। विश्वकप की टीम में शामिल होने के मौके अभी खत्म नहीं हुए हैं। वो अब भी टीम में शामिल हो सकते हैं। हम उनको पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मौका देने जा रहे हैं। उसके बाद उनके प्रदर्शन को देखकर ही कोई फैसला लिया जाएगा। इंग्लैंड इस वक्त अपने जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। 10 सीरीज से बिना हारे खेल रही इंग्लैंड इस वक्त वनडे में दुनिया की नंबर वन टीम है।
मॉर्गन ने आगे कहा कि इस बार हम विश्वकप के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे। विश्वकप से पहले एक मैच आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज हमें क्रिकेट के बड़े आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार होने का मौका दे रही है। हम पिछले तीन साल से बेहतर क्रिकेट खेल रहे हैं। इसे हम विश्वकप में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।