भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार को लेकर इंग्लैंड के कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सिल्वरवुड ने माना है कि भारतीय टीम ने इस पिच पर इंग्लैंड से बेहतर खेल दिखाया है। हालांकि सिल्वरवुड ने ये भी कहा कि ये पिच थोड़ी और बेहतर हो सकती थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला सिर्फ 2 दिनों के अंदर ही खत्म हो गया। स्पिनरों ने इस पिच पर 30 में से कुल 28 विकेट चटकाए। यहां तक कि जो रूट ने भी 5 विकेट ले लिए।

इंग्लैंड के कोच का पूरा बयान

इंग्लैंड टीम की हार को लेकर क्रिस सिल्वरवुड ने कहा "जो रूट ने कल जो कहा मैं उसके आगे की बात कहना चाहुंगा। रूट ने 8 रन देकर 5 विकेट लिए। पिच चाहे कैसी भी रही हो लेकिन इंडिया ने हमसे बेहतर खेला। उन्होंने हमें ऐसी पोजिशन में डाल दिया जिसके आदी शायद इंग्लैंड के प्लेयर नहीं थे। हमने उम्मीद की थी कि विकेट थोड़ा बेहतर रहेगा।"

ये भी पढ़ें: 2 बड़े बदलाव जो चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं

इससे पहले इग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत ने भले ही कैसी पिच तैयार की हो लेकिन जब वो इंग्लैंड दौरे पर आएंगे तब हम उन्हें बेहतर पिच देंगे। जो रूट ने बदले की भावना से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा "जब भारत इंग्लैंड का दौरा करेगा तो हम काफी अच्छी पिच तैयार करेंगे। अगर हम एक टीम के तौर पर डेवलप होना चाहते हैं और दुनिया में कहीं भी मुकाबला करना है तो फिर हमें लगातार बड़े रन बनाने होंगे। अच्छी पिचों पर हमें गेंदबाजी से अभ्यस्त होना पड़ेगा और 20 विकेट चटकाने होंगे। मेरे हिसाब से इसी तरह से एक अच्छी टीम बनती है।"

ये भी पढ़ें: 2 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपना आखिरी वनडे और टी20 एकसाथ खेला

Quick Links