इंग्लैंड टीम की नई T20I जर्सी हुई लॉन्च, इस सीरीज में पहने हुए दिखेंगे खिलाड़ी 

इंग्लैंड टी-20 क्रिकेट टीम की नई जर्सी (फोटो क्रेडिट - ईसीबी)
इंग्लैंड टी-20 क्रिकेट टीम की नई जर्सी (फोटो क्रेडिट - ईसीबी)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आने वाले नए सीजन यानी 2023-24 के लिए अपनी नई टी20 जर्सी लॉन्च की है। पुरुष टी20 क्रिकेट की मौजूद वर्ल्ड चैंपियन टीम अगले सीजन में महिला टीम और दिव्यांग टीम के साथ इसे पहने नजर आएंगी। इंग्लैंड की नई टी20 जर्सी ऊपर से पूरी लाल है और नीचे की तरफ नीले और लाल रंग का मिक्स कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है, जो इंग्लैंड क्रिकेट के ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करता है। जर्सी में इंग्लैंड क्रिकेट क्रेस्ट के साथ एक राजसी मुकुट और नीचे की ओर एक शेर का पैटर्न बना हुआ है।

अब नई जर्सी में दिखेगी इंग्लैंड की टी20 टीम

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को एशेज में टक्कर देने से पहले इंग्लैंड की टीम आयरलैंड से एकमात्र टेस्ट खेलेगी। एशेज के बाद इंग्लैंड को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। न्यूजीलैंड की टीम चार टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज में इंग्लैंड टीम अपनी नई टी20 और नई वनडे जर्सी में नजर आएगी। बता दें कि टीम ने कुछ दिनों पहले ही अपनी नई वनडे जर्सी का भी खुलासा किया था।

वहीं, इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो वो 22 जून से एशेज की शुरुआत एकमात्र टेस्ट से करेगी। उसके तुरंत बाद इंग्लैंड की महिला क्रिेकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इन दोनों सीरीज में महिला टीम भी नई जर्सी में नजर आयेगी।

बहरहाल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई पुरुष क्रिकेटर्स इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में व्यस्त हैं। इंग्लैंड टीम के सफ़ेद गेंद के कप्तान जोस बटलर और जो रुट राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। वहीं टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑलराउंडर मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड लखनऊ सुपर जांयट्स की ओर से खेल रहे हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से सनसनी मचाने वाले युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक सनराइडर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल खेल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications