इंग्लैंड टीम का दक्षिण अफ्रीका में होने वाला सफेद बॉल टूर कन्फर्म हो गया है। सरकार से इंग्लैंड की टीम को अनुमति मिल गई है। इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका में 6 सफेद बॉल मुकाबले खेलेगी जिनमें वनडे और टी20 प्रारूप शामिल है। दक्षिण अफ्रीका बोर्ड के लिए भी यह राहत की बात होगी क्योंकि सीरीज से उन्हें आमदनी होगी तथा वित्तीय ढाँचे में सुधार होगा।
इंग्लैंड की टीम चार्टर प्लेन से दक्षिण अफ्रीका के लिए 16 नवम्बर को निकलेगी। इंग्लैंड की टीम 27 नवम्बर से 9 दिसम्बर के बीच दक्षिण अफ्रीका में सफेद बॉल क्रिकेट खेलेगी। चार मैच न्यूलैंड्स में होंगे और दो मुकाबले पार्ल में होंगे। इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका में दो इंट्रा टीम मुकाबले भी खेलेगी। अपनी टीम से आधे-आधे खिलाड़ियों से दो टीमें बनाकर ये मैच खेले जाएंगे। कोरोना वायरस से बचने के लिए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बायो सिक्योर्ड बबल में रखा जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाड़ी अभी आईपीएल में व्यस्त
इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेलने के लिए यूएई में मौजूद हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलने के लिए आए हुए हैं। आईपीएल 10 नवम्बर को समाप्त हो जाएगा। इसके छह दिन बाद इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना है।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा था। वहां की ओलम्पिक समिति ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को बर्खास्त कर दिया था। हालांकि अब क्रिकेट की वापसी होने से कुछ राहत जरुर मिलेगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बर्खास्तगी के खिलाफ अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ी।
दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम बार मार्च में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। इसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट नहीं खेला और अब दर्शकों के लिए राहत की बात होगी क्योंकि सरकार ने दौरे के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए यह काफी अच्छी खबर है।