England Cricket Team New Jersey: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन का रोमांच इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत में सिर चढ़कर बोल रहा है। इस रोमांच के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट गलियारों में एक टीम ने अपनी नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है। वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में शुमार इंग्लैंड क्रिकेट टीम की नई जर्सी रिलीज हुई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को अपनी मेंस और वुमेंस दोनों टीमों की जर्सी को जारी कर दिया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की नई जर्सी हुई लॉन्च
इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब इस पूरे साल नई जर्सी के साथ खेलती हुई नजर आएगी। जहां टीम की टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल तीनों ही फॉर्मेट की जर्सी को रिवील कर दिया गया है। इंग्लैंड वैसे तो अपने उसी ब्ल्यू और रेड कलर की जर्सी में ही खेलेगी। लेकिन टीम की जर्सी में नया डिजाइन लाया गया है। ये नया डिजाइन काफी आकर्षक नजर आ रहा है।
ईसीबी ने नई जर्सी को जारी करने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें इंग्लिश क्रिकेट टीम के मेंस और वूमेंस टीम के कई खिलाड़ी जर्सी फोटो शूट में नजर आ रहे हैं। जर्सी की बात करें तो इंग्लैंड की जर्सी को टोयोटा कंपनी प्रमुख स्पोंसर है। टीम की इस जर्सी की बात करें तो टेस्ट की व्हाइट जर्सी ही रहती है। लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट की जर्सी में कुछ बगलाव दिख रहा है। वैसे टी20 की रेड जर्सी है जिसमें डिजाइन किया गया है। इसमें खास बदलाव नहीं दिख रहा है।
टी20, वनडे और टेस्ट की नई जर्सी लॉंच, नए कप्तान के साथ नए रंग में दिखेगी इंग्लैंड
लेकिन वनडे की ब्ल्यू जर्सी में का रंग और डिजाइन काफी अलग दिख रहा है। जिसमें ब्ल्यू को और ज्यादा डार्क किया गया है और अंदर डिजाइन में डार्क ब्ल्यू, ब्ल्यू, स्काई ब्ल्यू, व्हाइट कलर के शेड नजर आ रहे हैं। जिससे जर्सी का लुक बहुत ही अट्रेक्ट कर रहा है। इंग्लैंड की मेंस टीम अब नए कप्तान के साथ नई जर्सी में खेलने उतरेगी।
आपको बता दें कि पिछले ही महीनें खत्म हुई चैंपियन ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन रहा। जहां उन्हें ग्रुप राउंड से ही बाहर होना पड़ा। इंग्लैंड की इस हार के बाद कप्तान रहे जोस बटलर ने अपने पल से इस्तीफा दे दिया था। जिसके कुछ दिनों के बाद इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक को नया वनडे कप्तान बनाया गया है। जिसकी कप्तानी में अब इंग्लिश टीम आगे खेलेगी।