इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर आई थी लेकिन उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने एक चौंकाने वाला रिकॉर्ड पेश करते हुए कहा है कि इंग्लैंड की टीम वनडे में कभी भी बेहतर खेली ही नहीं है।
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। टीम को श्रीलंका के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में सिर्फ 156 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में श्रीलंका ने इस टार्गेट को 25.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल से हासिल कर लिया। इंग्लैंड की पांच मैचों में ये चौथी हार है और वो प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर चले गए हैं। वहीं श्रीलंका की टीम इस जीत के बाद पांचवें पायदान पर आ गई है।
इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप में ज्यादा अच्छा नहीं खेली है - वीरेंदर सहवाग ने
वीरेंदर सहवाग ने इंग्लैंड टीम को एक चौंकाने वाला आंकड़ा पेश किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,
इंग्लैंड की टीम वनडे क्रिकेट में काफी साधारण टीम रही है। अगर 2019 वर्ल्ड कप को छोड़ दें तो फिर पिछले आठ वर्ल्ड कप में से सात बार वो सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाए थे। उनकी टीम स्थिर नहीं रही है और कई सारे बदलाव हुए हैं। उनकी ये सोच गलत है कि टेस्ट की तरह वनडे टीम भी काफी एक्साइटिंग है। इसी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे अब लगभग बंद हो गए हैं। कोई चमत्कार ही उन्हें अब अंतिम-4 में पहुंचा सकता है।