IPL 2025 के बीच टेस्ट स्क्वाड में हुआ बदलाव, विकेटकीपर-बल्लेबाज को अनकैप्ड प्लेयर ने किया रिप्लेस 

Somerset v Essex - Rothesay County Championship - Source: Getty
जेम्स रेव को इंग्लिश टीम में मौका मिला है Source: Getty

James Rew replaces Jordan Cox: 22 मई से नॉटिंघम में इंग्लैंड को जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलना है। इसके लिए कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड की घोषणा की थी, जिसमें जॉर्डन कॉक्स को भी मौका मिला था। हालांकि, अब कॉक्स खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि वह चोटिल हो गए हैं और मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इंग्लैंड ने समरसेट जेम्स रेव को शामिल किया है, जो कॉक्स की तरह ही विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।

Ad

जॉर्डन कॉक्स को काउंटी चैंपियनशिप के मैच में लगी चोट

जॉर्डन कॉक्स को साल की शुरुआत में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला था लेकिन वह चोटिल हो गए थे और उनके हाथ से डेब्यू का मौका निकल गया था। वहीं अब उन्होंने वीकेंड में टांटन में एसेक्स के मैच में एक रन लेते समय उन्हें साइड में समस्या हुई और फिर शतक पूरा करने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। बाद में स्कैन से पता चला कि उन्हें ठीक होने में समय लगेगा और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। कॉक्स पिछले कुछ समय से लगातार इंजरी का शिकार होते रहे हैं और इसी वजह से उनके इंग्लैंड डेब्यू में देरी होती जा रही है।

जेम्स रेव को अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम

समरसेट के लिए जेम्स रेव मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं और अभी तक के उनके आंकड़े शानदार हैं। रेव ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और इस दौरान 8 पारियों में 54.71 की औसत से 384 रन जड़े हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक आया है। इस युवा खिलाड़ी के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डाली जाए तो वहां भी शानदार रिकॉर्ड है। रेव ने 45 मैचों की 74 पारियों में 43.35 की औसत से 2688 रन बना चुके हैं। रेड बॉल करियर में उनके नाम 10 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने वाली इंग्लैंड की टीम इस सप्ताहांत लंदन में एक बैठक के बाद लॉफबोरो में एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर कुछ समय बिताएंगे और फिर एकत्रित होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications