England Squad Only Test Against Zimbabwe: इंग्लैंड टीम लंबे समय से ब्रेक पर है लेकिन अब इसी महीने एक्शन में दिखने वाली है। इंग्लैंड का घरेलू सीजन काफी ब्लॉकबस्टर रहने वाला है। इस दौरान टीम को भारत की भी मेजबानी करनी है। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को रेड बॉल से सिर्फ एक ही मैच खेलना है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 से 25 मई के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने शुक्रवार को अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान नियमित कप्तान बेन स्टोक्स ही संभालने। वहीं अन्य सभी प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल है। हालांकि, आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे जैकब बेथल को जगह नहीं मिली है।
सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स को किया गया शामिल
काउंटी क्लब एसेक्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज सैम कुक और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है। कुक पहली बार टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बने हैं, वहीं कॉक्स पहले भी चुने जा चुके हैं लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला।
कुक का चुना जाना तभी तय माना जा रहा था, जब उन्हें एसेक्स ने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ डिवीजन वन के मुकाबले के लिए आराम दिया था। कुक ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19.77 की औसत से 318 विकेट झटके हैं।
वहीं बात की जाए जॉर्डन कॉक्स की तो उन्हें जैमी स्मिथ की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड दौरे पर चुना गया था। हालांकि, फिर कॉक्स चोटिल हो गए और उनके हाथ से डेब्यू का मौका निकल गया। यह तीसरी बार है जब कॉक्स ने टेस्ट स्क्वाड में जगह हासिल की है। पहली बार पिछले समर में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में चुना गया था, जब बेन स्टोक्स द हंड्रेड में चोटिल हो गए। कॉक्स के लिए विंटर सीजन खास नहीं रहा लेकिन उन्होंने 2025 सीजन की शुरुआत सरे के खिलाफ 117 रन बनाकर की, जो उसका नौवां पहले श्रेणी का शतक है। इसके बाद, नॉटिंघमशायर के खिलाफ दूसरे राउंड में 82 रन बनाए। वह तीन डिवीजन वन मुकाबलों में 63.75 की औसत से 255 रन बना चुके हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग