Ben Stokes India Visit Reason Revealed: हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भारत के दौरे पर आए और मुंबई में स्पॉट किए गए थे, जिसके बाद कुछ फैंस ने ये अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि वह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने के लिए यहां आए हैं। कुछ फैंस के मानना था कि स्टोक्स जून में भारत के इंग्लैंड दौरे से जुड़े कुछ काम के लिए यहां लैंड हुए हैं। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। स्टोक्स के भारत आने के पीछे की असली वजह सामने आ गई है।
बता दें कि स्टोक्स मौजूदा आईपीएल सीजन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन सकते। उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था और आईपीएल के नियमों के मुताबिक अब आईपीएल के मौजूदा तीन साल के साइकल में हिस्सा लेने के लिए हर खिलाड़ी का मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
बेन स्टोक्स के भारत आने की वजह का हुआ खुलासा
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक स्टोक्स भारत में एक विज्ञापन शूट के लिए आए थे। इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी उनके साथ थे। इस शूट में केएल राहुल भी शामिल हुए थे, जो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। इस शूट के लिए राहुल ने फ्रेंचाइजी से खासतौर पर अनुमति ली थी। उन्हें लगातार दो दिन हेलीकॉप्टर की मदद से वहां ले जाया गया था। शूट को पूरा करने के बाद राहुल ने बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मैच में भी हिस्सा लिया, जिसमें वह 41 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे थे।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। इस दौरे की शुरुआत 20 जून से खेले जाने वाले टेस्ट से होगी, जबकि इसका समापन 4 अगस्त को होगा। दोनों टीमों के फैंस इस दौरे को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
भारत को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के चलते टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया था।