AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड घोषित, दो धाकड़ बल्लेबाजों की वापसी 

इंग्लैंड ने कई अहम बदलाव किये हैं
इंग्लैंड ने कई अहम बदलाव किये हैं

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज (AUS vs ENG) के लिए इंग्लैंड ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है। स्क्वाड में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जो मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं। हालाँकि, कुछ अहम बदलाव भी हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में जगह बनाने से चूकने वाले ओपनर जेसन रॉय वनडे टीम में जगह बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा डेविड मलान, सैम बिलिंग और जेम्स विंस को भी वनडे टीम में जगह मिली है।

Ad

इंग्लिश चयनकर्ताओं ने एक मजबूत स्क्वाड चुना है लेकिन टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और मार्क वुड को आराम देने का फैसला लिया है। ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। वनडे स्क्वाड में चुने गए 15 में से 11 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं।

वनडे टीम में वापसी करने वाले विंस और बिलिंग्स, दोनों ने ही अपना आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल जुलाई 2021 में खेला था। वहीं ओली स्टोन और क्रिस जॉर्डन का चयन थोड़ा चौंकाने वाला कहा जा सकता है। स्टोन ने अभी तक महज चार वनडे खेले हैं और उन्होंने अपना आखिरी मैच 2018 में खेला था, जबकि जॉर्डन की पहचान पिछले कुछ सालों में टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज की बन कर रह गई है।

बता दें कि ल्यूक वुड टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वह जून में नीदरलैंड्स के दौरे पर गए थे, लेकिन नहीं खेले, और वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टाइमल मिल्स के स्थान पर बतौर रिज़र्व खिलाड़ी शामिल किया गया है और वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जायेंगे। मिल्स को रीस टॉपली के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, सैम बिलिंग्स, सैम करन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, ओली स्टोन, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड।

गौरतलब है कि तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर को एडिलेड में खेला जायेगा। वहीं दूसरा और सीरीज का तीसरा मुकाबला क्रमशः 19 और 23 नवंबर को सिडनी और मेलबर्न में होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications