England Playing 11 Announced For First Test vs Sri Lanka : इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में मैथ्यू पॉट की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। पॉट ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए जून 2023 में कोई टेस्ट मुकाबला खेला था और एक साल बाद अब जाकर उनकी वापसी हुई है। इसके अलावा एक और बड़ा फैसला लिया गया है। हैरी ब्रूक को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। बेन स्टोक्स इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से कप्तानी ओली पोप को सौंपी गई है।
इंग्लैंड की इस प्लेइंग इलेवन में डैन लारेंस और बेन डकेट को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। ओली पोप कप्तान के तौर पर तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। चौथे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज जो रूट खेलेंगे। उप कप्तान हैरी ब्रूक पांचवें नंबर पर खेलेंगे। जेमी स्मिथ को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा क्रिस वोक्स भी ऑलराउंडर के तौर पर पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
गस एटकिंसन और मैथ्यू पॉट्स को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। एटकिंसन ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी और इसी वजह से उन्हें एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। मार्क वुड और शोएब बशीर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
डेन लारेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक (उप कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड और शोएब बशीर।
इंग्लैंड को खलेगी बेन स्टोक्स की कमी!
इंग्लैंड को इस सीरीज में अपने नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की कमी काफी खल सकती है। स्टोक्स को द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान चोट लग गई थी। वो बल्लेबाजी करते वक्त इंजरी का शिकार हो गए थे। इसी वजह से वो लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं। हालांकि स्टोक्स एक खिलाड़ी के तौर पर भले ही ना खेल पाएं लेकिन इसके बावजूद वो टीम के साथ जुड़े रहेंगे और कप्तान और कोच को गाइड करेंगे।