दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम ऐलान हो गया है। टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा टॉम बैंटन, साकिब महमूद, मैट पर्किन्सन और पैट ब्राउन को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है।
बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, जॉनी बेयरेस्टो और मोईन अली जैसे खिलाड़ी टीम का प्रमुख हिस्सा हैं। पैट ब्राउन और मैट पर्किन्सन को टी20 टीम में भी जगह मिली है। वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम पहली बार कोई वनडे मैच खेलेगी। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। इन खिलाड़ियों को केवल टी20 टीम में ही जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें: 3 ऐसे खिलाड़ी जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फ्लॉप रहे, लेकिन दूसरी टीमों के लिए किया बेहतरीन प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 4 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 7 फरवरी को डरबन और तीसरा मैच 9 फरवरी को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। टी20 सीरीज की शुरुआत 12 फरवरी से होगी और पहला मैच ईस्ट लंदन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 फरवरी को डरबन और तीसरा और आखिरी टी20 मैच 16 फरवरी को सेंचूरियन में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, पैट ब्राउन, सैम करन, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैट पर्किन्सन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय और क्रिस वोक्स।
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, पैट ब्राउन, सैम करन, टॉम करन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, मैट पर्किन्सन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और मार्क वुड।