WI vs ENG: वेस्टइंडीज दौरे से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, अहम खिलाड़ी हुआ बाहर 

England Nets Session
जोश टंग के डेब्यू करने की संभावना थी

वेस्टइंडीज दौरे (WI vs ENG) पर खेले जाने वाले सीमित ओवरों के मैचों के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में चुने गए तेज गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue) चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। इस खिलाड़ी के दौरे पर सफ़ेद गेंद के फॉर्मेट में डेब्यू की उम्मीद थी लेकिन अब चोट के कारण बाहर हो जाने से ऐसा नहीं होगा। टंग को यूएई में इंग्लैंड लायंस के ट्रेनिंग कैंप के दौरान चोट लगी और इसकी वजह से वह वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा पाएंगे।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश टंग ने इसी साल इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेलने का मौका मिला था। अब तक दो टेस्ट मैचों में 10 विकेट लेने वाले टंग को इंग्लैंड के लिए सफ़ेद गेंद की योजनाओं में देखा जा रहा था।

पिछले हफ्ते ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए, टंग ने इस कैरेबियाई दौरे पर अपने सफेद गेंद कौशल को सुधारने की इच्छा पर जोर दिया था। अब तक उन्होंने केवल 15 लिस्ट ए और इतने ही टी20 के घरेलू मैच खेले हैं।

इंग्लैंड ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

जोश टंग के बाहर होने के बाद, इंग्लैंड ने 3 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को शामिल कर लिया है, जिन्होंने इंग्लिश टीम के लिए तीन वनडे मुकाबलों में दो विकेट लिए हैं। हालाँकि, वनडे मैचों के बाद 12 से 21 दिसंबर के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट की घोषणा अभी नहीं की गई है।

पॉट्स के लिए सफ़ेद गेंद के फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम में जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा। उन्होंने 2022 में अपना वनडे डेब्यू किया था और इस साल वर्ल्ड कप के पहले आयरलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे, जिसका एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का अपडेटेड स्क्वाड:

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिन्सन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, मैथ्यू पॉट्स और जॉन टर्नर।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now