इंग्लैंड को बड़ा झटका, बेन स्टोक्स के बाद अब यह खतरनाक खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

vishal
England v Sri Lanka - 1st Test Match: Day Three - Source: Getty
England v Sri Lanka - 1st Test Match: Day Three - Source: Getty

Mark Wood Out Of Sri Lanka Series: श्रीलंका की टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर हैं। जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच जीतकर मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। वहीं अब इंग्लैंड टीम को पहले मैच के बाद बड़ा झटका लगा है। टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि उनकी जगह टीम में दूसरे गेंदबाज को शामिल कर लिया गया है।

मार्क वुड चोटिल होकर सीरीज से बाहर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड जांघ की चोट के चलते श्रीलंका के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। पहले टेस्ट मैच के दो दिन मार्क वुड को खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद तीसरे दिन मार्क वुड को चोट लग गई थी और तबसे उनको मैदान पर नहीं देखा गया था। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्क वुड अब सीरीज के बाकी बचे मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान

मार्क वुड के पूरी सीरीज से बाहर हो जाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी साझा करते हुए कि,

मार्क वुड श्रीलंका के साथ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। स्कैन करने बाद पता चला है कि उनकी दाहिनी जांघ में खिंचाव हुआ है। वुड मैच के तीसरे दिन चोट लगी थी जिसके बाद वे अगले दिन गेंदबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे थे।

जोश हल को किया गया टीम में शामिल

मार्क वुड के सीरीज से बाहर हो जाने के बाद बाकी बचे मैचों के लिए इंग्लैंड टीम में जोश हल को शामिल किया गया है। दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। उससे पहले पूरी इंग्लैंड टीम सोमवार को लंदन में एकत्रित होगी, इस दौरान जोश हल भी टीम के साथ होंगे। 20 वर्षीय जोश हल को पहली बार इंग्लैंड की सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। जेमी स्मिथ ने पहली पारी में 111 रन और दूसरी पारी में 39 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now